इजराइल के आसमान पर छोड़े गए रॉकेट और बम को हवा में ही मार गिराने वाला सिस्टम आयरन डोम इजराइल की रक्षा करता आया था। आयरन डोम दुशमन द्वारा छोड़े गए 100 में से 90 रॉकेट को हवा में ही नष्ट कर देता है। लेकिन 7 अक्टूबर को महज 20 मिनट में हमास द्वारा छोड़े गए 5 हजार रॉकेट्स के सामने आयरन डोम बेबस क्यों हो गया? हमास के हमले में 1200 से अधिक इजराइली जानें गईं। ये इजराइल के इतिहास के सबसे क्रूर हमलों में से एक बन गया। अब भी कई इजराइली नागरिक हमास आतंकियों की कैद में हैं। ऐसे में इजराइली आंतरिक सुरक्षा के प्रमुख रॉनेन बार ने इस नाकामी के लिए खुद जिम्मेदारी उठाई है। बता दें कि इजराइल की आंतरिक सुरक्षा के लिए शिन बेट नाम की संस्था जिम्मेदार है। रॉनेन बार इसके प्रमुख हैं।