Israel और Hamas की जंग ने Pakistan को नई मुश्किल में फंसा दिया
इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग में गाजा पट्टी बुरी तरह तबाह हो चुकी है..गाजा की सैकड़ों इमारतें इजराइल की बमबारी में जमींदोज हो गई हैं। इजराइली फोर्सेज के पलटवार से हमास के आतंकियों में हड़कंप मचा हुआ है। इजराइली फोर्सेज के जवान हमास के आतंकियों को चुन-चुनकर खत्म कर रहे हैं। इस जंग का असर दुनिया के कई देशों पर पड़ा है और उनमें में एक है भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान.. बता दें कि इस जंग की वजह से पाकिस्तानी हुक्मरानों की बेचैनी बढ़ गई है और उनकी रातों की नींद भी उड़ी हुई है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited