Israel के हमले में Hamas की Top Women Commander Jamila Al Shanti की हुई मौत
इजराइल और हमास के बीच बीते 7 अक्टूबर से ही भीषण युद्ध जारी है। शुरुआत हमास के इजराइल पर हुए भीषण हमले से हुई थी। जवाब में इजराइल हमास का नामों निशान मिटा देने की नीयत से हमले कर रहा है। इस दौरान हमास की टॉप महिला कमांडर जमीला अल शांति की मौत की ख़बर आई है। इजराइली मीडिया का कहना है कि गाजा पट्टी के आतंकी समूहों के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को 19 अक्तूबर की रात मार गिराया है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited