इजराइल पर हमास के हमले के बाद भारत, अमेरिका सहित तमाम मुल्कों ने खुलकर इजराइल का साथ दिया लेकिन पाकिस्तान, कतर और ईरान जैसे मुस्लिम मुल्कों ने इजराइल को ही दोषी ठहरा दिया। इसके पीछे मुस्लिम देशों और इजराइल की दुशमनी का पुराना इतिहास है। लेकिन इस बीच दो मुस्लिम देशों की प्रतिक्रिया चौंकाने वाली है। कम से कम मुस्लिम देशों के लिए तो ये एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है।