Israel का बड़ा बदला Hamas को ऐसे दिया मुंह तोड़ जवाब !

हमास से जंग लड़ने के लिए इजराइल ने गाजा बॉर्डर पर एक लाख सैनिक भेजे हैं, वहीं इजराइल की एयरफोर्स ने हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के 500 वॉर रूम तबाह किए। हमास के बड़े हमले के बाद इजराइल की जवाबी कार्रवाई में अब तक तकरीबन 500 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.फिलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में इजरायली फोर्सेज को बड़ी सफलता मिली है. इजरायली फोर्सेज ने हमास के नेवल कमांडर मुहम्मद अबु अली को गिरफ्तार कर लिया है. मुहम्मद अबु अली की ब्रिगेड ने ही इजरायली म्यूजिक फेस्टिवल पर भयावह हमला किया था. इजरायली वायुसेना ने उस इमारत पर भी बम गिराया है जहां आतंकवादी संगठन हमास के बड़े कमांडर रहकर युद्ध का संचालन कर रहे थे

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited