इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है और इस बीच लेबनान के साथ इसमें सीरिया भी कूद पड़ा है. इजराइल-हमास के बीच जंग में दोनों ओर से अबतक 3000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं जबकि 5000 से ज्यादा लोग जख्मी हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहु ने साफ कर दिया है कि इजरायल रुकने वाला नहीं है.उधर, लेबनानानी संगठन हिजबुल्लाह ने अमेरिका और इजराइल को खुली धमकी दे डाली है. हिजबुल्लाह का कहना है कि फिलिस्तीन को यूक्रेन ना समझा जाए.इस बीच भारत की नजर लेबनान पर भी है. वजह है UNIFIL के हिस्से के रूप में भारतीय सैनिकों की तैनाती.