Israel-Hamas War के बीच 900 Indian जवानों पर नज़र
Updated Oct 11, 2023, 07:15 PM IST
इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है और इस बीच लेबनान के साथ इसमें सीरिया भी कूद पड़ा है. इजराइल-हमास के बीच जंग में दोनों ओर से अबतक 3000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं जबकि 5000 से ज्यादा लोग जख्मी हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहु ने साफ कर दिया है कि इजरायल रुकने वाला नहीं है.उधर, लेबनानानी संगठन हिजबुल्लाह ने अमेरिका और इजराइल को खुली धमकी दे डाली है. हिजबुल्लाह का कहना है कि फिलिस्तीन को यूक्रेन ना समझा जाए.इस बीच भारत की नजर लेबनान पर भी है. वजह है UNIFIL के हिस्से के रूप में भारतीय सैनिकों की तैनाती.