हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को इजराइल में घुसकर 1000 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इजराइल में जंग के बीच 25 साल की इजराइली महिला सौनिक की जमकर चर्चा हो रही है. 25 साल की इनबार लीबरमैन का पूरा इजराइल तारीफ करते नहीं थक रहा है. जानिए! महिला सैनिक इनबार लीबरमैन कौन हैं?