Israel-Hamas War: इजराइल ने India से की मांग को लेकर क्यों हो रहा विरोध ?

भारत और इजराइल की दोस्ती पूरी दुनिया में जगजाहिर है। डंके की चोट पर इजराइल भारत को अपना भरोसेमंद साथी बताता रहा है और इसी भरोसे की बुनियाद पर इजराइल ने भारत से एक लाख स्पेशल जवानों की मांग की है। हमास की ओर से इजराइल पर हमले के बाद नेतन्याहू सरकार ने हजारों की तादाद में काम करने वाले फिलिस्तीनी लोगों का वर्क परमिट खत्‍म कर दिया है। जानकारी के मुताबिक हमास के हमले के बाद जांच में ये खुलासा हुआ था कि फिलिस्तीनी कंस्‍ट्रक्‍शन मजदूरों में से कई लोगों ने हमले दौरान के दौरान इजराइल के अंदर काफी लूटपाट की थी। ये जानकारी सामने आने के बाद अब इजराइल चाहता है कि इन फिलिस्तीनी मजदूरों की जगह भारत से एक लाख श्रमिकों को बुलाया जाए।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited