Israel Hamas War: Lebanon का आतंकी संगठन Hezbollah क्यों कर रहा है Hamas का समर्थन

Israel Hamas War: Lebanon का आतंकी संगठन Hezbollah, Palestine के आतंकी संगठन Hamas का समर्थन समर्थन करता है. हिजबुल्लाह लेबनान का आतंकी संगठन है. हिजबुल्लाह और हमास मध्य पूर्व के दो ताकतवर आतंकी संगठन हैं, जो फिलिस्तीन की आजादी के लिए इजरायल से लड़ रहे हैं. यानी दोनों के मकसद एक ही हैं किसी तरह इजराइल का विनाश हो जाए. हमास की तरह हिजबुल्ला, दोनों को ही US ने आतंकी संगठन घोषित कर रखा है. दक्षिणी लेबनान पर इजरायली कब्जे से लड़ने के लिए 1982 में हिजबुल्ला की स्थापना हुई.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited