Israel Hamas War में PM Modi की एंट्री, Gaza Hospital पर हमले पर दिया बयान

7 अक्टूबर को इजराइल के आसमानों को हमास की तरफ से छोड़े गए रॉकेट्स ने पाट दिया। इजराइल की सीमा में हमास के आतंकी घुस आए। 1200 से अधिक इजराइली नागरिकों की मौत हो गई। सैकड़ों को बंधक बना लिया गया। इसके बाद इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा कर दी। अब तक इजराइल और हमास के युद्ध में 3500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गाजा अस्पताल पर हुए हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास से फोन पर बात भी की।