Israel और Hamas War में Russia की Entry, Vladimir Putin ने की मध्यस्थता की पेशकश

इजराइल फिलिस्तीन विवाद में अब रूस की एंट्री हो गई है। रूस ने अमेरिका पर आरोप लगाया है कि इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध को लेकर अमेरिका का रवैया विनाशकारी रहा है। रूस ने इजराइल और हमास के बीच मध्यस्थता करने की पेशकश भी कर दी है।