Israel Hamas War: अभी जंग इजराइल और हमास के बीच चल रही है लेकिन गुस्से में Russian President Vladimir Putin आ गए हैं. दरअसल पुतिन को यह गुस्सा US पर आ रहा है, जिसने इजराइल के समर्थन में Mediterranean में दो Aircraft Carrier तैनात कर दिए हैं. Ukraine के साथ जंग लड़ रहे रूस भूमध्यसागर में तैनात किए गए अमेरिकी पोत को खुद के लिए एक चेतावनी समझ रहा है. इसलिए इसके जवाब में रूस ने Black Sea में अपने विमानों को गश्त करने के लिए उतारने का आदेश दिया है.