Israel Hamas War: US Congresswoman Rashida Tlaib क्यों Joe Biden से नाराज हैं?

Israel Hamas War: US Congresswoman Rashida Tlaib Joe Biden से नाराज हैं. House of Representative में Democratic की सांसद राशिदा तलैब ने राष्ट्रपति बाइडन पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार फिलिस्तीनियों के नरसंहार की फंडिंग कर रही है. उन्होंने यहां तक कहा है कि बाइडेन को यह बात समझना चाहिए कि पूरा देश उनके फैसले के साथ नहीं है. उन्होंने यहां तक कहा है कि बाइडेन को यह बात समझना चाहिए कि पूरा देश उनके फैसले के साथ नहीं है.