Israel Hamas War: US- Israel के निशाने पर क्यों आ गया है Iran, क्या नया संघर्ष शुरू होगा? विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका और इजराइल आज नहीं तो कल ईरान पर हमला कर सकता है, क्योंकि माना जा रहा है कि हमास के हमले में ईरान ने अप्रत्यक्ष तौर पर उसका साथ दिया था. ईरान की हमास को फंडिंग करने और उसके आतंकी को हथियारों की ट्रेनिंग देने की भी खबरें भी आती रही हैं. लिहाजा इजराइल और अमेरिका के गुस्से के केंद्र में हमास के साथ-साथ ईरान भी माना जा रहा है. Prime Minister Benjamin Netanyahu अक्सर हमास को मिले इतने प्रोत्साहन की वजह ईरान को मान रहे हैं और उसे ही असली दोषी करार दे रहे हैं. उन्होंने ईरान को खत्म करने तक की धमकी दी है.