Israel ने इस मुस्लिम देश में किया हमला, जानिए Iran से क्या है कनेक्शन ?

भूकंप से तबाही झेल रहे सीरिया में शनिवार देर रात इजरायल ने रॉकेट से हमला कर दिया. यह हमला राजधानी दमिश्क के कफ्र सूसा इलाके में किया गया. खास बात तो यह है कि जो रिहायशी इलाका इजरायली रॉकेट का निशाना बना वह उन इरानी प्रतिष्ठानों के बहुत करीब हैं, जहां भारी सिक्योरिटी मौजूद हैं. सीरियन स्टेट न्यूज के मुताबिक, इस हमले में 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि 15 लोग घायल हुए हैं.