Israel की इंटेलीजेंस एजेंसी Mossad ने कैसे अपने दुश्मन Iran के घर में घुसकर किया बड़ा ऑपरेशन?
Updated Jul 1, 2023, 09:34 AM IST
इजरायल की इंटेलीजेंस एजेंसी मोसाद ने अपने कट्टर दुश्मन ईरान के घर में घुसकर बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. ईरान के IRGC ने ही कुछ लोगों को तैयार किया था जो इजरायली कारोबारी पर हमला करने वाले थे. हमले से पहले ही मोसाद ने इन लोगों को किडनैप कर लिया.