Israel-Palestine युद्ध में नया मोड़ ! हमास ने दो अमेरिकी बंधकों को किया रिहा,कैसे हुआ राज़ी ?

Israel-Palestine जंग को लेकर दुनिया दो धड़ों में बंटती दिख रही है.आज कई देश इजराइल के साथ खड़े हैं तो कई फिलिस्तीन की हिमायत कर रहे हैं.सबसे खास बात ये है कि इजराइल और हमास की इस जंग के चलते दुश्मन मुस्लिम देश भी एकजुट दिखाई दे रहे हैं यूएई या एक दो मुल्कों की बात अगर छोड़ दें तो ये कहना गलत नहीं होगा कि मुस्लिम देशों में ऐसी एकजुटा पहली बार देखने को मिल रही है.ईरान इस काम में सबसे खास भूमिका निभा रहा है.अब हमास ने दो अमेरिकी नागरिकों को रिहा किया है. ये रिहाई की कतर की मध्यस्थता के बाद हुई है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited