Israel-Palestine जंग के बीच China रच रहा बड़ी साजिश !

Israel और Palestine के बीच युद्ध ने पूरी दुनिया में हलचल पैदा कर दी है. उधर,महाशक्तियों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है.इजराइल ने जहां हमास को मिट्टी में मिलाने की कसम खाई हैं वहीं अमेरिका भी पूरी तरह इजराइल के साथ खड़ा है.इस सबके बीच चीन की तरफ से जो कहा गया वो इस जंग को तीसरे विश्व युद्ध की आग में धकेल सकती है.चीन कह चुका है कि गाजा में फिलिस्तीनियों की मदद के लिए वो रूस के साथ काम करने को तैयार है.ऐसे में जाहिर है एक बार फिर विश्व युद्ध का खतरा मंडराने लगा है.