Israel Palestine Conflict: इजराइल ने कर किया Gaza का हुक्का-पानी बंद, दवाइयों के लिए भी तरसेंगे लोग!

Israel Palestine Conflict: इजराइल ने कर दिया Gaza का हुक्का-पानी बंद, खाने-पीने और दवाइयों के लिए तरसेंगे लोग. गाजा पट्टी में इन दिनों जिंदगी बद से बदतर होती जा रही है. एक तरफ इजराइल लागातर बम बरसा रहा है. हमास के भीषण हमले के बाद गाजा पट्टी पर इजराइल ने भी जोरदार पलटवार करते हुए उस पर भीषण हमला किया है और इजराइली स्ट्राइक से गाजा पूरी तरह छलनी हो गया है. गाजा में 100 से अधिक ठिकानों पर इजराइली एयर स्ट्राइक में 790 घर मलबे में तब्दील हो गए हैं. इजराइली डिफेंस फोर्स ने कहा है कि गाजा पर उसके हमले पहले से भी बड़े और गंभीर होंगे. हम हमास आतंकियो को कुलचने के लिए तैयार हैं. दूसरी तरफ उसने पूरी तरह से गाजा की नाकेबंदी कर दी है और गाजा की सीमाओं को सील कर दिया है. जिससे कि गाजा में किसी भी तरह की मानवीय मदद नहीं पहुंच सके.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited