Israel Palestine Conflict: इजराइल की मदद के लिए आ गया US Gerald Ford, पानी मांगेगा Hamas?

Israel Palestine Conflict: इजराइल की मदद के लिए आ गया US Gerald Ford, अब पानी मांगेगा Hamas. अमेरिका ने अपने सबसे बड़े नौसेनिक बेड़े US जेराल्ड फोर्ड को पूर्वी भूमध्यसागर जिसके किनारे पर Gaza और इजराइल स्थित है वहां भेज दिया है. अमेरिका का ये बेड़ा अपने आप में किसी नौसेना के बराबर है जिसे महाकाल माना जाता है. क्योंकि इससे निपटना किसी एक देश के बस की बात नहीं है. US जेराल्ड फोर्ड अमेरिकी नौसेना का एक लड़ाकू विमान वाहक युद्धपोत है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited