Israel Palestine War: हमास के 60 आतंकियों को ढेर कर इजराइली फोर्स ने ऐसे छुड़ाए 250 लोग

इजराइली डिफेंस फोर्स ने हमास के खिलाफ लाइव ऑपरेशन का वीडियो जारी किया है. बताया गया है कि इस ऑपरेशन के दौरान 250 इजराइली बंधकों को फोर्स छुड़ा लाई. वहीं, इस दौरान हमास के 60 आतंकी भी मारे गए. इजराइल की एलीट फ्लोटीला 13 यूनिट ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है.