Israel Palestine War: Air India ने Tel Aviv के लिए इस तारीख तक सस्पेंड की Flights

Israel Palestine War: Air India ने Tel Aviv के लिए 2 Nov तक Flights सस्पेंड कर दी है. Tata Group की विमानन कंपनी Air India ने इजराइल और आतंकवादी समूह Hamas के बीच जारी संघर्ष के बीच तेल अवीव के लिए अपनी शेड्यूल्ड फ्लाइट्स पर लगी रोक दो नवंबर तक के लिए बढ़ा दी है. एयर इंडिया के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि तेल अवीव के लिए निर्धारित फ्लाइट्स दो नवंबर तक के लिए सस्पेंड कर दी गई हैं. एयरलाइन ने सात अक्टूबर से तेल अवीव के लिए और वहां से कोई शेड्यूल्ड फ्लाइट संचालित नहीं की है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited