Israel Palestine War: Antony Blinken ने क्यों किया 26/11 Mumbai Terror Attack का जिक्र?
Israel Hamas War: फिलिस्तीन के आतंकी संगठन और इजराइल के संघर्ष के बीच US Secretary of state Antony Blinken ने 26/11 Mumbai Terror Attack का जिक्र किया है. विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजरायल पर हमास के हमले की तुलना मुंबई में 26 नवबंर 2008 को हुए हमलों से की है. इजराइल पर हुए हमास के हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मंत्रिस्तरीय बैठक हुई. इस हमले के बाद दुनिया भर में इजरायल समर्थक देशों ने हमास को खत्म करने की जरूरत पर जोर दिया है इसी बैठक दौरान अपनी बात रखते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि आतंकवाद के सभी कार्य "गैरकानूनी और अनुचित" हैं.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited