Israel Palestine War: Hamas military wing chief Mohammed Deif हमास के लिए ही जीता है और मरता है
Israel Palestine War: Israel Palestine War: Hamas military wing chief Mohammed Deif हमास के लिए ही जीता है और मरता है. हमास से बदला लेने के लिए इजराइल लगातार गाजा पर बमबारी कर रहा है. इजराइल ने अब तक हमास के 2000 से ज्यादा ठिकानों को टारगेट किया है. इजराइल की सेना का दावा है कि वह अपने क्षेत्र में 1500 आतंकियों को मार गिराया है. इजराइली स्ट्राइक से गाजा पूरी तरह छलनी हो गया है. इजरायली एयरफोर्स ने हमास मिलिट्री चीफ मोहम्मद डायफ के पिता के घर को भी तबाह कर दिया. वह साल 2002 से हमास की मिलिट्री विंग का चीफ कमांडर और मोहम्मद डायफ को इजरायल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited