इजराइल से दुश्मनी अब गाजा को भारी पड़ रही है। गाजा में इस वक्त भुखमरी के हालात है। लोग खाने को तरस रहे हैं। दूसरी तरफ इजराइल की सेना लगातार गाजा पर हमला कर रही है। ऐसे में दुनिया के तमाम मुल्क भी इस युद्ध के बाद आमने-सामने आते दिख रहे है.. और अपनी-अपनी तरह से मदद की पेशकश भी कर रहे है.. ऐसी ही मदद के लिए भारत का दुश्मन नंबर एक पाकिस्तान भी आगे आ गया है दरअसल, हमास और इजरायल के बीच जारी खौफनाक जंग के बीच पाकिस्तान ने एक बड़ा कदम उठाया है. पाकिस्तान ने घोषणा की है कि वह गाजा में मानवीय सहायता भेजेगा. हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमले के बाद इजराइल की सेना गाजा पट्टी और खासतौर पर हमास के ठिकानों पर लगातार बमबारी कर रही है.पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "गाजा की मानवीय त्रासदी को देखते हुए पाकिस्तान ने गाजा को तुरंत मानवीय सहायता भेजने का फैसला किया है.