Israel-Palestine War: Hamas का साथ देते ही World War में बदल सकती है जंग

हमास और इजरायल युद्ध में अमेरिका खुले तौर पर इजरायल का समर्थन कर रहा है. अमेरिका ने मदद के तौर पर खतरनाक हथियार और गोला-बारूद से लैस एक विमान इजरायल भेजा है. वहीं, लेबनान और सीरिया भी अप्रत्यक्ष रूप से फिलीस्तीन की मदद कर रहा है. फिलिस्तीन और इजरायल के इस युद्ध में जिस तरह से धीरे-धीरे बाहरी हस्तक्षेप बढ़ रहा है, उससे एक बार फिर मध्य पूर्व जंग के साये में है।