इजराइल और हमास में बीते लगभग एक महीने से जंग जारी है। शुरुआत हमास के आतंकियों ने की लेकिन उसके बाद इजराइली सेना गाजा में कहर बन कर टूटी। लेकिन इस जंग का खामियाजा सिर्फ आतंकी नहीं बल्कि आम लोग भी भुगत रहे हैं। भारत की विदेश नीति फिलिस्तीन के बारे में स्पष्ट रही है। भारत इजराइल और फिलिस्तीन के रूप में दो आजाद और संप्रभु राष्ट्रों का समर्थन करता है। पीएम मोदी भी इस मामले पर अपनी संतुलित प्रतिक्रिया दे चुके हैं। अब देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ और सीधे शब्दों में भारत का पक्ष रखा है। हम आपको एस जयशंकर का भाषण हिंदी तर्जुमे के साथ सुनाते हैं।