Israel Palestine War: Iran ने युद्ध को लेकर नया दांव चला है. Iran supreme leader Ayatollah Ali Khamenei ने Hamas Chief Ismail Haniyeh से कथित तौर पर यह कहा है कि ईरान हमास को अपना राजनीतिक और नैतिक समर्थन देना जारी रखेगा लेकिन वह सीधे तौर पर युद्ध में दाखिल नहीं होगा. मीडिया रिपोर्टस में कहा जा रहा है कि ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, खामेनेई ने हमास के प्रमुख से साफ-साफ कह दिया कि नवंबर के शुरुआत में जब हमारी मुलाकात हुई उस समय आपना सात अक्टूबर को इजरायल पर हमले को लेकर हमें कोई चेतावनी नहीं दी थी. ऐसे में हम आपकी ओर से इस युद्ध में शामिल नहीं होंगे.