Israel-Palestine War: Israel को आ रही हथियारों की किल्लत को ये देश करेगा दूर?

इजराइल-हमास की ये जंग दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. पूरी दुनिया की नजरें इस जंग पर टिकीं हुई है. ऐसे में दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका भी इजराइल और हमास के युद्ध को लेकर अलर्ट है। दरअसल, इजराइल की तरफ से गाजा पट्टी पर लगातार बमबारी की जा रही है. आसमान से रॉकेट बरस रहे हैं और टैंक आग के गोले उगलने की तैयारी में हैं. इजराइल-हमास जंग से दुनिया में हथियारों का कारोबार करने वाली कंपनियों की चांदी हो गई है. जंग थमने के आसार नहीं दिख रहे हैं और जंग जितने दिन खिचेंगी, यकीनन गोला-बारूद और हथियारों के बाजार में उनकी खरीददारी भी होगी.इजराइल की तरफ से साफ कर दिया गया है कि इस बार वो हमास का खात्मा करके की रूकेगा.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited