Israeli soldier Hallel Solomon का Bharat से था कनेक्शन. सोलोमन का परिवार भी सालों पहले भारत से इजराइल गया था. सोलोमन के परिवार में उनके माता-पिता और तीन बहनें हैं. रिपोर्टस में बताया जा रहा है कि पूरा डिमोना शहर युवा सैनिक के निधन पर शोक में डूबा है. हलेल देश सेवा की मकसद से सेना में भर्ती हुए थे और वे अपनी सेवा के प्रति पूरी तरह समर्पित थे. भारतीय समुदाय के सदस्यों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि सोलोमन बहुत ही व्यवहारकुशल व्यक्ति थे और उसका भविष्य बहुत उज्ज्वल था.