Israel-Palestine War पर Muslim Countries ने कही ये बड़ी बात !
इजराइल पर हमला कर दुनियाभर में सुर्खियों में आया हमास लगातार चौंका रहा है. इजराइल और हमास आतंकियों के बीच छिड़ी जंग पर पूरी दुनिया की नजरें हैं. शनिवार को अचानक फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजराइल पर हमला कर दिया जिसके बाद इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया. हमास के इस हमले को लेकर जहां पश्चिमी देश इजराइल के साथ खड़े दिख रहे हैं, वहीं, ज्यादातर मुस्लिम देश फिलिस्तीन के समर्थन में बोल रहे हैं.मुस्लिम देश फिलिस्तीन के साथ खड़े नजर आ रहे हैं और वो इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे के समाधान के लिए 'टू स्टेट रिजोल्यूशन' यानी फिलिस्तीनियों के लिए एक अलग राष्ट्र की वकालत करते रहे हैं. लेकिन इजरायल-फिलिस्तीन की हालिया लड़ाई को लेकर कुछ मुस्लिम देशों की प्रतिक्रिया देख ऐसा लगता है कि इजरायल के प्रति वो नरम रुख अपना रहे हैं.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited