Israel-Palestine War: Obama ने Israel को दी चेतावनी इन हरकतों से Israel को होगा नुकसान
इजराइल और हमास की ये जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है.. दिनोंदिन इस जंग का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है.. ऐसे में इस जंग से दुनिया के कई मुल्क अलग-अलग भागों में बंट गए है. ऐसे में हमास-इजराइल युद्ध के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इजराइल को चेतावनी दी है और संयम बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा, "अगर इजराइल युद्ध में गाजा के नागरिकों के मानवीय पहलू को नजरअंदाज करता है तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है." ओबामा ने कहा, "अगर इजराइल गाजा पर हमले जारी रखता है तो वैश्विक स्तर पर उसका समर्थन कमजोर पड़ेगा, जिसका इस्तेमाल दुश्मन देश अपने पक्ष में माहौल तैयार करने के लिए कर सकते हैं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited