Israel Palestine War: Operation Wrath of God की तर्ज पर फिर होगा फिलिस्तीन के आतंकियों का सफाया

Israel Hamas War: Operation Wrath of God की तर्ज पर फिर होगा फिलिस्तीन के आतंकियों का सफाया. रैथ ऑफ गॉर्ड इजराइल ने तब शुरू किया था जब 1972 के ओलंपिक खेलों में फिलस्तीन के आतंकियों ने म्यूनिख के खेलगांव में ठहरे 11 इजराइली खिलाड़ियों को बंधक बनाकर उनकी हत्या कर दी थी. इस घटना के पीछे फिलिस्तीन के 8 आतंकियों का हाथ माना गया. इस ऑपरेशन के तहत अगल 20 सालों तक Mossad के लोगों ने दुनिया भर में चुन-चुनकर उन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया जो इजराइली खिलाड़ियों की हत्या करने में शामिल थे.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited