Israel Palestine War: हमास से जंग लड़ रहे इजराइल को Turkey ने क्यों दी है चेतावनी ?
Israel Palestine War: हमास से जंग लड़ रहे इजराइल को Turkey ने चेतावनी दी है. इजराइल और हमास की जंग को लेकर दुनिया दो धड़े में बंट गई है. कोई इजराइल के साथ खड़ा है कोई Palestineके. वहीं फिलिस्तीन के समर्थक देश तुर्किए इजराइल की बमबारी से नाराज है. हालांकि पिछले कुछ समय से तुर्किए इजराइल के साथ सामान्य संबंध बहाली की कोशिश कर रहा है पर पहले उस पर हमास की मेजबानी करने के आरोप लग चुके हैं. तुर्किए ने इजराइल को एक तरह से चेतावनी दी है और कहा है कि यदि वह इस तरह गाजा पर बमबारी करता रहा तो वह खुद ही खत्म हो जाएगा.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited