Israel-Palestine War Update: Hamas को मिला किन Muslim देशों का साथ ?
Israel पर Hamas ने जो हमला किया उससे खुद इजराइल तो हैरान है ही दुनिया भी हैरान है कि आखिर इजराइल से इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई. हमास ने 20 मिनट में इजराइल पर 5000 रॉकेट दागे...इजराइल में कोई इसे अमेरिका के 9/11 हमले से जोड़कर देख रहा है तो कोई अमेरिका के पर्ल हॉर्बर अटैक से जोड़कर.हमास के हमले में इजराइल के अबतक 700 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं जबकि 1500 से ज्यादा लोग घायल हैं जबकि इजराइल की जवाबी कार्रवाई में हमास के 400 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. हमास को मुस्लिम देशों का साथ मिल रहा है. ईरान,कतर,लेबनान,पाकिस्तान जैसे देश खुलकर फिलिस्तीन और हमास के समर्थन में आ चुके हैं. उन्होंने इजराइल पर हुई इस कार्रवाई को जायज़ ठहराया है.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited