ISRAEL-PALESTINE WAR UPDATE: नेतन्‍याहू की Hamas को धमकी,ऐसी कीमत वसूलेंगे कि पुश्‍तें याद करेंगी...

ISRAEL-PALESTINE WAR UPDATE: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जंग तेज हो गई है. इजराइली डिफेंस फोर्स और हमास आमने-सामने है.हमास के नियंत्रण वाले गाजा में इजरायली वायुसेना ने ताबड़तोड़ हमले किए हैं। युद्ध की घोषणा के बाद से इजरायली विमानों ने गाजा पट्टी के 426 ठिकानों को निशाना बनाया है. अभी तक के युद्ध में करीब 900 इजरायली लोगों की मौत हो चुकी है.प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के हमले के बाद एक वीडियो मैसेज जारी किया. इसमें उन्होंने चेतावानी दी कि इजरायल को निशाना बनाने वाले एक भी आतंकी को छोड़ा नहीं जाएगा.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited