ISRAEL-PALESTINE WAR UPDATE: IRON DOME पर भरोसा इजराइल को पड़ा भारी,Hamas ने बरसए 5000 Rocket

7 अक्टूबर की सुबह हमास ने एक के बाद एक 20 मिनट में इजराइल पर 5000 रॉकेट दाग डाले.इजराइल का आयरन डोम नाम का एयर डिफेंस सिस्टम इन हमलों को नहीं रोक सका.ऐसा 5 महीने में दूसरी बार हुआ है जब आयरन डोम फेल हो गया.हमास ने जब इजराइल पर रॉकेट बरसाए तो ये इजराइली आयरन डोम कम नहीं कर पाए.