होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

ISRAEL-PALESTINE WAR UPDATE: भारत ने दिया इज़राइल का साथ, क्या होगा Muslim देशों से दोस्ती का ?

ISRAEL-PALESTINE WAR UPDATE:7 अक्टूबर की सुबह जब हमास ने इजराइल पर 20 मिनट में 5000 रॉकेट बरसाए....इस खबर के बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया...तभी से इजराइल ने ये तय कर लिया कि वो हमास और उसके मददगारों से बदला लेकर रहेगा. इस बीच इजराइल और फिलिस्तीन को लेकर दुनिया दो धड़ों में बंटती दिख रही है. एक तरफ भारत और अमेरिका समेत पश्चिमी देश इजराइल का समर्थन कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ ईरान, कतर,लेबनान जैसे अरब देश फिलिस्तीन के साथ खड़े हैं.सबसे अहम है भारत का इजराइल के साथ खुलकर खड़ा होना, इससे पहले भारत इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर तटस्थता की नीति अपनाता था.लेकिन सवाल है कि भारत की मुस्लिम देशों से दोस्ती का क्या होगा ?