Israel-Palestine War Update:Gaza की घेराबंदी कर Hamas के खात्मे को तैयार Israel ?

इजराइल से पंगा लेना हमास को भारी पड़ने वाला है. 7 अक्तूबर को जब हमास के आतंकियों ने पूरी दुनिया को चौंकाते हुए इजराइल पर रॉकेट दागे तो, इजराइल ने भी हमास को नेस्तनाबूत करने की कसम खाकर हमास के अड्डों पर चुन चुन कर बम बरसाना शुरू कर दिया. हमास के आतंकियों ने शनिवार को भारी मात्रा में इजरायल पर एक के बाद एक कई हवाई हमले किए. हमास पर इजराइल की ओर 20 मिनट में 5 हजार से भी ज्यादा रॉकेट दागे गए. इसके बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के हमले के बाद एक वीडियो मैसेज जारी किया. उन्होंने चेतावनी दी कि इजरायल को निशाना बनाने वाले एक भी आतंकी को बख्शा नहीं जाएगा. इसके बाद इजराइल की एयरफोर्स हमास के ठिकानों पर काल बनकर टूट पड़ी. चुन-चुनकर गाजा शहर में हमास के ठिकानों पर बम बरसाने शुरु कर दिए गए#hindinews#worldnews#topnews#latestnews#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited