Israel में कोहराम मचाने वाला Qassam Rocket के बारे में जानिए

7 अक्टूबर के तड़के सुबह जब पूरा इजराइल नींद में सो रहा था, तभी हमास ने इजराइल पर 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट बरसाकर पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया.इनमें से अधिकतर रॉकेट को इजरायली मिसाइल डिफेंस सिस्टम्स ने हवा में ही तबाह कर दिया, लेकिन इसके बावजूद सैकड़ों रॉकेट इजरायली आबादी वाले इलाकों में जाकर गिरे.सैकडों इजराइली नागरिकों की मौत.हमास के कासिम रॉकेट की चपेट में आने की वजह से हुई.कुछ मिनटों में हमास के कासिम रॉकेट ने इजरायल में कोहराम मचा दिया था.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited