इजराइल रूस और चीन पर भड़क गया है। इसकी वजह है संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका द्वारा पेश एक प्रस्ताव जो रूस और चीन की वजह से खारिज हो गया। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में युद्ध विराम पर एक बार फिर सहमति नहीं बन पाई. बुधवार को हुई बैठक में अमेरिका और रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में दो अलग-अलग प्रस्ताव दिए, लेकिन दोनों खारिज हो गए. अमेरिका ने जहां रूस के प्रस्ताव के खिलाफ वीटो किया. वहीं, चीन और रूस ने अमेरिका के प्रस्ताव को पर अपनी वीटो की शक्ति का उपयोग करते हुए खारिज कर दिया.