Israel Vs Palestine: जंग के बीच इजराइली PM Netanyahu ने क्यों मांगी माफी ?
Israel और Palestine के बीच जारी जंग और खतरनाक रूप लेती जा रही है.जंग को लेकर यूएन में सीजफायर प्रस्ताव पास हुआ है. वहीं इजरायल का कहना है कि वो धीरे-धीरे गाजा में जमीनी हमले की ओर बढ़ रहा है, लेकिन इसी बीच पीएम बेंजामिन नेतन्याहू आलोचना का शिकार हो गए हैं. दरअसल, Netanyahu ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि, उन्हें किसी भी स्तर पर हमास के युद्ध के इरादों के बारे में कोई चेतावनी नहीं मिली थी. इसके बाद वो विपक्षियों के साथ-साथ अपने ही सहयोगियों की आलोचनाओं से घिर गए. हालांकि एक्स से अब उनका बयान हट चुका है. नेतन्याहू ने 29 अक्टूबर को अपने इस बयान के लिए माफी भी मांगी है.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited