Israel Vs Palestine War: इजराइल को दो घंटे पहले मिल गई थी हमास के हमले की खूफिया जानकारी !

Israel Vs Palestine War Update:7 अक्टूबर की सुबह, हमास ने इजराइल पर 20 मिनट में 5000 रॉकेट बरसाकर पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया था. इस हमले के बाद इजराइल के सुरक्षा और खूफिया तंत्र को लेकर सवाल उठने लगे.इजराइली डिफेंस फोर्स और मोसाद सवाल के घेरे में आ गई कि आखिर इतना बड़ा हमला हो गया और उसे भनक तक नहीं लगी. लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में चौंकने वाले खुलासे हो रहे हैं.हमास की ओर से 7 अक्टूबर की सुबह किए गए विनाशकारी हमले से दो घंटे पहले ही इजराइल के सुरक्षा प्रमुखों को इसकी भनक लग गई थी.