Israel Vs Palestine War: इजराइल के खिलाफ Iran का 'स्पेशल 9' प्लान क्या है ?

Israel Vs Palestine War: Gaza पट्टी में Israel की ओर से बमबारी रुकने का नाम नहीं ले रही. इजराइल जिस तरह से गाजा पर एयर स्ट्राइक कर रहा है, उससे इस युद्ध के महायुद्ध में तब्दील होने का अंदेशा जताया जा रहा है. ईरान से लेकर मिडिल ईस्ट के 57 देश ये धमकी दे चुके हैं कि अगर इजराइल की सेना गाजा पट्टी में घुसती है तो युद्ध के नए मोर्चे खुल जाएंगे.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइल के खालाफ ईरान ने बड़ी प्लानिंग की है.आईये जानते हैं क्या है Iran का स्पेशल-9 प्लान?