Israel Vs Palestine War Update: 7 अक्टूबर को जब हमास ने इजराइल पर तड़के सुबह 20 मिनट में 5000 रॉकेट दागे थे तो इजराइल ही नहीं पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया था. इस हमले में 300 इजराइली सैनिक समेत करीब 1500 लोग मारे गए थे. इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू और इजराइली सेना ने तभी साफ कर दिया था कि वो हमास से बदला लेकर रहेगा.हमास को उखाड़ फेकेगा और हमास को बर्बाद कर देगा.अब इजराइली सेना ने नया वीडियो जारी किया है.इजराइली सेना का ये वीडियो गाजा में हमास पर एक्शन का है.