Israel War Update:इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध थमता नहीं दिख रहा.संयुक्त राष्ट्र ने इजरायल से युद्ध विराम की गुजारिश की, लेकिन इजरायल ने इस गुजारिश को ठुकरा दिया.इजराइल लगातार गाजा में एयर स्ट्राइक कर रहा है. इजराइल के हमले में अबतक 7000 से ज्यादा फिलिस्तनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच हमास भी पीछे हटता नहीं दिख रहा. उधर, इजराइली डिफेंस फोर्स ने एक्स पर हमास लड़ाके की एक फोन रिकॉर्डिंग शेयर की है. फोन रिकॉर्डिंग में हमास लड़ाका अपने पिता से बात कर रहा है और वो अपने हाथों से दस यहूदियों को मारने का दावा करता है.