Israeli Soldiers on Netanyahu: इजराइल-फिलिस्तीन जंग के बीच नेतन्याहू पर क्यों भड़के इजराइली सैनिक ?

Israeli Soldiers Attacks on Netanyahu:हमास के साथ युद्ध के बीच हजारों इजराइली रिजर्व सैनिकों को सरकार ने वापस बुला लिया. अपनी देश की रक्षा की खातिर करीब 360,000 रिजर्व सैनिक इजराइल पहुंचे हैं. लेकिन इस बीच कई सैनिकों ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से सख्त सवाल पूछ रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं कि प्रधानमंत्री आपका बेटा कहां है ? मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम के 32 वर्षीय बेटे यायर नेतन्याहू अप्रैल से फ्लोरिडा में हैं.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited