होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

ISRO के Chandrayaan 3 की Successful Moon Landing से चिढ़े China की बदजुबानी!

बता दें कि चीन का मून मिशन भारत के चंद्रयान 3 के मुकाबले दुगने से भी ज्यादा महंगा है। ऐसे में चीन ही नहीं दुनिया के सारे मुल्क हैरान हैं कि इतने सस्ते बजट में इसरो ने ऐसी अभूतपूर्व कामयाबी कैसे हासिल की। बता दें कि चीन के चांग ई-4 मून मिशन का बजट 1365 करोड़ था जबकि भारतीय चंद्रयान 3 का बजट 615 करोड़ रुपये था। अब भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर है और चीन हाथ मलने और भारत के खिलाफ ज़हर उगलने के अलावा कुछ कर नहीं सकता। चीन की प्रतिक्रिया देख कर एक मुहावरा याद आता है खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे!