ISRO Mission Moon : चांद पर होने वाली है रात, अब कैसे जिंदा बचेगा प्रज्ञान ?

ISRO Mission Moon : आदित्य L-1 की लॉनचिंग वाले दिन यानी 2 सितंबर को ही इसरो ने बताया कि प्रज्ञान रोवर ने अपना काम पूरा कर लिया है. इसे अब सुरक्षित रूप से पार्क कर स्लीप मोड में सेट किया गया है. इसमें लगे दोनों पेलोड अब बंद हैं. इन पेलोड से डेटा लैंडर के जरिए पृथ्वी तक पहुंचा दिया गया है.बैटरी भी पूरी तरह चार्ज है. रोवर को ऐसी दिशा में रखा गया है कि 22 सितंबर 2023 को जब चांद पर अगला सूर्योदय होगा तो सूर्य का प्रकाश सौर पैनलों पर पड़े. इसके रिसीवर को भी चालू रखा गया है. उम्मीद की जा रही है कि 22 सितंबर को ये फिर से काम करना शुरू करेगा.