ISRO Solar Mission: पूरे रफ्तार में सूर्य की ओर जा रहा Aditya-L1,कितने दिनों में क्या-क्या करेगा ?

चंद्रयान 3 की सफलता के बाद इसरो ने सूर्य पर भेजे मिशन सूर्ययान यानी आदित्य एल -1 को सूर्य पर रिसर्च के लिए लॉन्च किया है."आदित्य-L1 बेहद चुस्त-दुरुस्त स्थिति में अपनी यात्रा कर रहा है. अभी वह 18 सितंबर तक धरती के चारों तरफ चार बार ऑर्बिट बदलेगा. अगली ऑर्बिट मैन्यूवरिंग पांच सितंबर की रात 3 बजे होगी. एक बार आदित्य अपने तय स्थान पर पहुंच जाए यानी L1 तक पहुंच जाएगा. तब वह हर दिन 1440 तस्वीरें भेजेगा |